top of page
Raw 1
Raw 2
Raw 3
Raw 4

Raw

2

जवारा रस -

"धरती का अमृत-संजीवनी रस"
  • मानव के लिये सम्पूर्ण औषधि है।

  • यह प्रकृति दत्त हरा रक्त है, जो हीमोग्लोबिन को बढ़ाता है।

  • मनुष्य की रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाता है।

  • पाचन - क्रिया तेज करता है।

  • लीवर में जमें हुए विष को साफ करता है।

  • थायराइड ग्लैंड को उत्तेजित कर मोटापा कम करता है।

  • नियमित सेवन कैंसर को रोकता है।

  • इसमें पाया जाने वाला B - 17 विटामिन कैंसर ठीक करता है ।

  • लगातार लेते रहने से हृदय रोग का खतरा नहीं रहता है।

  • उच्च रक्तचाप सामान्य करता है।

  • बुढ़ापे को रोकता है लटकती ढीली त्वचा में कसाव लाता है।

  • यह महिलाओं के मासिक चक्र को नियमित करता है।

  • अल्सर डायरिया और कई पाचन संबंधी बीमारियाँ ठीक हो जाती हैं।

  • इसके नियमित सेवन से बीमार व्यक्ति स्वस्थ हो जाता है तथा स्वस्थ व्यक्ति भी बीमार नहीं पड़ता है।

​आवला रस - 

‘‘प्रकृति से प्राप्त अमृत फल’’-
  • त्रिदोष नाशक है व शरीरगत समस्त विकारों को दूर करने में सक्षम है।

  • यह केश वर्द्धक एवं बालों में चमक पैदाकर गंजापन दूर करता है।

  • आँखों की ज्योति बढ़ाकर नेत्रों के सभी रोगों को दूर करता है।

  • शरीर का कायाकल्प कर नवयौवन प्रदान करता है।

  • मूत्र संबंधी रोगों में बहुत उपयोगी है।

  • लगातार पीने से बाँझपन दूर होता है ।

  • वीर्य की कमजोरी दूर होकर वीर्य में शुक्र की वृद्धि होती है।

  • बहरेपन को दूर करने की अचूक दवा है।

  • यह कब्ज, रक्त विकार, मंदाग्रि, रक्तश्राव, पीलिया, मधुमेह, ऐसीडिटी, शारीरिक जलन, अल्सर रोग में अत्यंत लाभकारी है। 

Start your cleanse
Botteled Berry Juice

Raw

1

Raspberries
Cranberries
Coconut

Raw

3

नारियल दूध

  • इसके नियमित सेवन से प्रोटीन की पूर्ति होती है व बच्चों का सूखा रोग व टी.बी. नष्ट होती है ।

  • पेट के कीड़े बाहर निकालता है ।

  • सूर्ख खाँस, गले की जलन, सीने का दर्द व पेचिस में लाभकारी है।

गाजर रस -

  • गाजर अत्यंत पुष्टिकारक है क्योंकि इसमें प्रोटीन, वसा, रेशा, कैल्शियम, फॉस्फोरस , लोह, विटामिन ए.बी.सी व केरोटिन पर्याप्त मात्रा में होता है।

  • यह नेत्र ज्योति को बढ़ाता है।

  • यह त्वचा की क्रांति व सौंदर्य को बढ़ाता है।

  • पेट के कीड़े नष्ट करता है।

  • पीलिया में इसका नियमित सेवन अत्यंत उत्तम है।

  • यह कैंसर को नियंत्रित करने में सहायक है।

Pineapple
Banana

शहद, नीबू व पानी-

  • रक्त में हिमोग्लोबिन की शीघ्रता से वृद्धि होती है।

  • शहद में उपस्थित ग्लूकोज रक्त प्रवाह में मिलकर हृदय की मांसपेशियों को ताकत एवं ऊर्जा प्रदान करता है। 

  • यह शरीर को चुस्त, सुडौल व शक्ति शाली बनाता है।

  • यह रक्त के केलोस्ट्रोल की मात्रा घटाता है।

  • लीवर को मजबूत बनाकर पाचन क्रिया ठीक करता है।

  • मोटापा दूर होकर अतिरिक्त चर्बी समाप्त होती है

  • ब्लड प्रैशर में अत्यंत लाभदायक है।

  • यह पेट की पुरानी से पुरानी बीमारी को ठीक कर देता है।

  • इसके सेवन से टायफाइड के कीटाणु नष्ट हो जाते है।

  • टी.बी. के रोगी की शारीरिक कमजोरी दूर होती है व वजन बढ़ता है।

  • नेत्रों की ज्योति बढ़ती है।

Pineapple
Banana

ऐलोवेरा रस

  • शरीरगत समस्त रोगाणु बाहर निकल जाते है व पूर्ण आरोग्य प्राप्त होता है।

  • यह एंटी इन्फलॉमेट्री  व एन्टी एलर्जीक है बिना साइड इफेक्ट्स के सूजन और दर्द मिटाता है तथा ऐलर्जी से उत्पन्न रोगों को दूर करता है।

  • पेट के विभिन्न रोग गैस, बदहजमी, दर्द, कब्ज को दूर करता है।

  • यह शरीर की ऐंटिबायोटिक (रोग प्रतिरोधक) क्षमता को बढ़ाता है।

  • शरीर में उ त्पन्न घावों को भरता है। मधुमेह के असाध्य घावों को भरने में विशेष लाभकारी है।

  • रक्त के प्रवाह को नियमित करता है।

  • मधुमेह रोग को समाप्त कर देता है।

  • यह हृदय की कार्यक्षमता बढ़ाता है व उसे मजबूती प्रदान करता है।

  • रक्त में कोलेस्ट्रोल की मात्रा को सामान्य करता है।

  • यह लीवर , किडनी के विकारों को दूर करता है व शरीर के विषैले तत्वों (Toxic Matter) को बाहर निकालता है।

  • H.I.V. के संक्रमण को रोकता है ।  

  • असाध्य चर्मरोग सोराऐसिस को ठीक करता है।

  • ग्वार पाठे में कैंसर को समाप्त करने की अपार शक्ति है, यह कैंसर उत्पन्न करने वाले तत्वों को रोकता है। कैंसर पीडि़त कोशिकाओं को ठीक करता है।

  • इसमें 20 ऐमीनो ऐसिड्स पाये जाते है। इनकी उपस्थिति से शरीर में सेल्स व टिश्यू बनते है।

Pineapple
Banana
bottom of page